संदेश

मई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

देवी

चित्र
ऐसा क्यों होता है तिवारी सर, कि आदमी जिसके लिये पूरी दुनिया छोड़ देता हैे वही उसको छोड़ देता है। क्या प्रेम में किसी से वफा की उम्मीद नही की जा सकती है ? साथ ही नौकरी करने वाले आकाश ने तिवारी सर से सीधे पूछ लिया तिवारी जी ने हंसते हुये कहा यार, आकाश प्रेम उन्ही को होता है जो बेवकूफ बनने के लिये तैयार रहते हैं।  आकाश सवालों की बौछार लगाये हुये था तिवारी सर, क्या कोई हम लोगों के दिल को समझेगा ? ऐसा क्यों होता है तिवारी सर कि सब जाकर अपनी दुनिया में मस्त हो जाते हैं, और आपको ऐसे इग्नोर किया जाता है जैसे आप उनके लियेे लिये कभी कुछ थे ही नही। ऐसा क्यों होता है, सर बस मुझको इतनी बात समझा दीजिये। टूटन के दर्द से जूझते आकाश के सवालों पर तिवारी सर ने कहा यार, आकाश इन्ही सवालों का जवाब तो मैं भी ढूंढ रहा हूं। आकाश ने कहा सर जानते हैं जिस दिन उनकी शादी होती है वो उस दिन पलट कर आपको देखती तक नही है, जैसे लगता है कि आप ही उनके सबसे बड़े दुश्मन हैं, आखिर ऐसा क्यों तिवारी सर ? तिवारी सर आकाश के सवालों का कुछ जवाब देते उसके पहले ही आकाश बोल पड़ा सारे रिश्ते नाते तोड़कर ऐसे इग्नोर किया जाता है जैसे आप उ...