कोरोना से लड़ाई में हरिशंकर का जवाब नहीं
जीयनपुर को सुरक्षित रखने की हर मुमकिन कोशिस कर रहे हरिशंकर यादव कोई भूखा न सोये है प्राथमिकता आजमगढ़। नगर पंचायत जीयनपुर के चेयरमैन हरिशंकर यादव का कोरोना से लड़ाई में कोई जवाब नही रह गया है। हर मुहल्ले वार्ड को सेनेटाइज करना हो या फिर नगर के गरीब व मजदूर वर्ग को राशन से मदद करना हो हरिशंकर कहीं से भी पीछे नही हट रहे हैं। राहत कार्य करते हरिशंकर यादव कुछ लोगों के लिये राजनीति एक कमाई का जरिया हो सकती है, लेकिन जीयनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष हरिशंकर यादव ने जब जीयनपुर नगर के अध्यक्ष का कार्यकाल संभाला है तब से लगातार यह साबित करते रहे हैं कि राजनीति केवल समाज सेवा के लिये ही हो सकती है। जीयनपुर नगर को हमेशा सजाने संवारने का काम कर रहे हरिशंकर यादव ने कोरोना जैसी महामारी से नगर को महफूज करने के लिये लगातार प्रयास कर रहे हैं। राहत कार्य के लिये घर से निकलते हरिशंकर यादव लाक डाउन 1 में उन्होने जहां नगर के गरीब तबकों के लोगों दिहाड़ी मजदूरों को आनाज मुहैया कराया वहीं लाक डाउन 2 में उन्होने चिन्हित एक हजार परिवारों को राशन पैकेट, साबुन, सैनेटाइजर आदि उपलब्ध करा दिया। ...