संदेश

2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शहीद मेला: इस बार लड़ाई होगी वो भी कोरोना से !

चित्र
वीर रामसमुझ यादव की याद मे लगने वाला मेला स्थगित घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगें मेला समिति के लोग बांटेंगे मास्क, सेनेटाइजर व गमछा, साबुन       शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले    वतन पर मरने वालों की यही बाकी निशां होगी  जगदंबा प्रसाद मिश्र हितैषी की ये लाईनें कारगिल में भारत माता के दुश्मनों से लड़कर शहीद हुये वीर रामसमुझ यादव के शहादत दिवस 30 अगस्त को सगड़ी तहसील के नत्थूपुर गांव मे हर वर्ष लगने वाले मेले में इस वर्ष फीकी पड़ती नजर आ रही हैं। कारण सबको पता है कोविड-19 की वैश्विक महामारी। इस महामारी से प्रभावित हमारे देश में आज यह सबसे जरूरी रह गया है कि सार्वजनिक समारोह न हो। शारीरिक दूरियां बनी रहें जिसको देखते हुये इस वर्ष का शहीद मेला स्थगित कर दिया गया है। मेले के स्थगित होने का यह कहीं से मतलब नही है कि हम मां भारती के अमर पुत्र वीर रामसमुझ को अपनी पुष्पांजलि न दे। इस वर्ष का शहीद मेला एक अनोखे अंदाज में होगा कोई भीड़ नही होगी, कोई आयोजन नही होगा इस बार लड़ाई होगी वो भी कोरोना से । एक सैनिक की तर्ज पर कोरोना से लड़ाई के लिये रामसमुझ यादव को...

कर्तव्य पथ पर लगातार डटी है आजमगढ़ की बेस्ट एंबुलेंस सर्विस

चित्र
कोविड काल में सामान्य मरीजों की सेवा के लिये रही तत्पर आजमगढ़। कई बार मरीजों का इलाज से पहले यह जरूरी हो जाता है उन्हे समय से चिकित्सालय पहुंचाया जाय । इस कार्य में एंबुलेंस सर्विस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आजमगढ़ की एक एंबुलेंस सर्विस ने अपनी सेवाओं मरीजों और उनके तीमारदारों का चहेता बना हुआ है।  अपनी द्रुत सेवाओं व सही सलाह देने के लिये जानी जाने वाली पंडित रविदत्त एजूकेशनल सोसाईटी की यह एंबुलेंस सर्विस सारी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। सर्विस के संचालक पंचानंद तिवारी बताते हैं कि एंबुलेंस की जरूरत की तभी पड़ती है जब कोई इमरजेंसी होती है, ऐसे में हमारी प्राथमिकता होती है कि मरीज को सही समय पर उचित अस्पताल में पहुंचा देना। एंबुलेंस के अंदर यूं तो आपातकाल चिकित्सा की सारी व्यवस्था उपलब्ध होती है फिर भी राष्ट्रीय मानकों के दृष्टिगत एक जूनियर डाक्टर की सेवा एंबुलेंस के अंदर गंभीर मरीजों को प्रदान की जाती है। उन्होने बताया कि यह सेवा 24 घंटों उपलब्ध होती है साथ ही हमने मरीजों की छोटी-छोटी जरूरतों को ध्यान में रखकर भी सेवा प्रदान करते हैं। ऐसे मरीज जो चल नही ...

शिला पूजन के साथ पूरे नगर में बांटी गई मिठाई

चित्र
श्री राम लला को चढ़ा डेढ़ कुंतल का प्रसाद  चांदी का पान व सुपारी किया गया अर्पित  सगड़ी (आजमगढ़)। सगड़ी तहसील का नगर पंचायत जीयनपुर बुधवार को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिला व भूमि पूजन कार्यक्रम का सहयात्री बना। नगर में  भी श्री राम मंदिर निर्माण के लिये शिला का पूजन किया गया जिसके साथ चांदी के पान व चांदी की सुपारी अर्पित की गई। भगवान श्री राम लला को डेढ़ कुंतल लड्डुओं का भोग चढ़ाया गया। वैदिक मंत्रों की अनुगूंज के बीच यज्ञाचार्यों ने पूजन किया तथा अयोध्या भेजी जाने वाली शिला को यजमानों को अर्पित किया। पूरे नगर में प्रसाद रूपी मोदक का वितरण किया गया।  अवध में भगवान श्री राम के वनवास की समाप्ति व उनको घर मिलने की खुशी पूरे देश में देखी जा रही है। सगड़ी तहसील के नगर पंचायत जीयनपुर के प्राचीन शिव मंदिर में बुधवार को कुछ ऐसा ही नजारा रहा। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये वैदिक यज्ञाचार्य पंडित आनंद वर्धन मिश्रा व पंडित ओकार नाथ शास्त्री के आचार्यत्व में विधिवत शिलापूजन किया गया। सदियों से श्री राम मंदिर की प्रतिक्षा कर रहे भक्त जनों की खुशी देखते ही बन रही थी। ...

सौ साल पुराने रास्ते को किया अवरूद्ध, ग्रामीणों ने लगाई गुहार

चित्र
पूर्व में भी हो चुका है एफआईआर रास्ता अवरूद्ध होने से ग्रामीण परेशान सगड़ी (आजमगढ़)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नरईपुर ग्राम सभा में एक व्यक्ति द्वारा अपने मकान निर्माण के दौरान लगभग सौ साल पुराने रास्ते को अवरूद्ध कर दिया गया। जिसकों लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है, ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुये जीयनपुर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर अपना रास्ता बहाल कराने की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नरईपुर ग्राम सभा में एक सार्वजनिक रास्ता है जो लगभग सौ साल से अधिक समय में ग्रामीणों के प्रयोग में लाया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा जीयनपुर कोतवाली में दिये गये प्रार्थना पत्र में यह आरोप लगाया गया है कि उक्त रास्ते को चंद्र प्र्रकाश मिश्र, सूर्यप्रकाश मिश्र पुत्रगण प्रेमनारायण मिश्र द्वारा अपने भवन निर्माण से बाधित किया जा रहा है। ग्रामीणों ने पहले उपजिलाधिकारी सगड़ी के यहां गुहार लगाई राजस्व निरीक्षक ने भी अपनी आख्या में उक्त रास्ते का होना बताया। बताया जा रहा है कि उक्त आरोपियों पर पूर्व में भी जबरन कब्जा करने का आरोप लग चुका...

कोरोना से लड़ाई में हरिशंकर का जवाब नहीं

चित्र
जीयनपुर को सुरक्षित रखने की  हर मुमकिन कोशिस कर रहे हरिशंकर यादव कोई भूखा न सोये है प्राथमिकता आजमगढ़। नगर पंचायत जीयनपुर के चेयरमैन हरिशंकर यादव का कोरोना से लड़ाई में  कोई जवाब नही रह गया है। हर मुहल्ले वार्ड को सेनेटाइज करना हो या फिर नगर के गरीब व मजदूर वर्ग को राशन से मदद करना हो हरिशंकर कहीं से भी पीछे नही हट रहे हैं। राहत कार्य करते हरिशंकर यादव कुछ लोगों के लिये राजनीति एक कमाई का जरिया हो सकती है, लेकिन जीयनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष हरिशंकर यादव ने जब जीयनपुर नगर के अध्यक्ष का कार्यकाल संभाला है तब से लगातार यह साबित करते रहे हैं कि राजनीति केवल समाज सेवा के लिये ही हो सकती है। जीयनपुर नगर को हमेशा सजाने संवारने का काम कर रहे हरिशंकर यादव ने कोरोना जैसी महामारी से नगर को महफूज करने के लिये लगातार प्रयास कर रहे हैं। राहत कार्य के लिये घर से निकलते हरिशंकर यादव लाक डाउन 1 में उन्होने जहां नगर के गरीब तबकों के लोगों दिहाड़ी मजदूरों को आनाज मुहैया कराया वहीं लाक डाउन 2 में उन्होने चिन्हित एक हजार परिवारों को राशन पैकेट, साबुन, सैनेटाइजर आदि उपलब्ध करा दिया। ...

सम्मानित हुये जीयनपुर को कोरोना योद्धा

चित्र
भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया सम्मानित सगड़ी (आजमगढ़)। जीयनपुर नगर पंचायत में बुधवार को पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने कोरोना योद्धाओें का सम्मान किया। साथ ही उन्होने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय में तन, मन धन से सहायता कर रहे लोगों की तारीफ की। -जीयनपुर कोतवाली प्रभारी गजानंद चौबे का सम्मान जीयनपुर नगर पंचायत में ऐसे दर्जनो लोग हैं जो कोरोना की लड़ाई में सक्रीय रूप से शामिल हैं। जीयनपुर कोतवाली प्रभारी गजानंद चौबे जहां क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही लाक डाउन का पालन कराने के लिय पूरी तरह से सक्रीय हैं वहीं डाक्टर इश्तियाक अहमद ने पुलिस के जवानों, कोरोना योद्धाओं के लिये फ्री इलाज प्रारंभ कर रखा है। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह , मंडल प्रभारी जीयनपुर चंद्रशेखर सिंह, राम पाल सिंह, ज्ञानेंद्र मिश्रा खटालू सिंह सहित कई लोगों ने संयुक्त रूप से जीयनपुर चैक पर कोतवाल गजानंद चौबे का सम्मान किया, साथ ही उपनिरीक्षक मुन्ना लाल, अमर नाथ, रमेश, हरेंद्र, अशोक पाण्डेय को अंग वस्त्रम व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । ...

वापस नहीं जायेगा जन धन में ख़ाते में आया पैसा

चित्र
आजमगढ़  कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लाभार्थियों के जनधन खाते में 500 रू0 भेजा गया है, जिसमें आम जनता को यह भ्रम हो गया है कि यह पैसा वापस चला जायेगा। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी  एन  पी  सिंह ने जनधन खाते के समस्त लाभार्थियों से अपील किया है कि जनधन खाते में 500 रू0 भेजी गयी धनराशि को लाभार्थी द्वारा अपने खाते से न निकालने पर वापस नही होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि अपनी आवश्यकतानुसार ही जनधन खाते से पैसा निकालें या ग्रामीण क्षेत्रों में इण्डिया पोस्ट पेमेण्ट बैठक  के माइक्रो एटीएम के माध्यम से अपने ग्राम में ही पैसा प्राप्त करें। जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में माइक्रो एटीएम को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित/मानिटरिंग कराये जाने हेतु लेखपाल व सचिव की ड्यूटी लगायी गयी है। नियुक्त किये गये लेखपाल एवं सचिव ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता को बतायेंगे कि किस-किस जगहों पर माइक्रो एटीएम लगाया जायेगा। इसी के साथ ही साथ लेखपाल एवं सचिव यह सुनिश्चित करेंगे कि माइक्रो एटीएम से पैसा निकालने में सोशल डिस्टेन्सिंग का ध्यान रखा जा रहा है व सभी लोग मास्क लगाये हैं।...

आजमगढ़ मेें कोरोना योद्धा बन गये हैं डा. मनीष

चित्र
पिता डा. आर बी त्रिपाठी कोरोंटाइन किये गये लोगों  को करा रहे योगा कोरोंटाइन सेंटर बनाने के लिये दिया विद्यालय पीएम केयर फंड में दिया एक लाख, घर-घर पहुंचा रहे राशन पीएम केयर फंड में  एक लाख रूपये का चेक प्रदान करते डा. मनीष आजमगढ़। आजमगढ़ जनपद क्या पूरे पूर्वांचल में हड्डी रोग विशेषज्ञ के रूप में अपनी पहचान रखने वाले डा. आर बी त्रिपाठी विजय सुपर फेसलिटी हास्पीटल चलाते हैं, कई चिकित्सकीय शैक्षिक संस्थानों के कर्ता धर्ता हैं, सहयोगकर्ता तो जरूर ही हैं। इनके छोटे पुत्र डा. मनीष त्रिपाठी हैं एमबीबीएम डी आर्थो की डिग्री धारक डा. मनीष त्रिपाठी कोरोना महामारी में एक युवा योद्धा के तरह उभरे हैं, आजमगढ़ जनपद के हर कोने पर उनकी फारचूनर गाड़ी पहुंच रही और कोई भूख से मरने न पाये इस बात को सुनिश्चित कर रहे हैं। पिता-पुत्र डा. आर बी त्रिपाठी व मनीष त्रिपाठी ने जैगहा स्थित अपने विशाल शैक्षिक संस्थान जो उनका निजी संस्थान है खुद पहल कर प्रशासन को कोरोंटाइन सेटर बनाने के लिये दे दिया है। महत्वपूर्ण तब हो जाता जब आर बी त्रिपाठी खुद वहां जाकर निस्वार्थ भाव से कोरोंटाइन किये लोगों को य...

कोरोना के खिलाफ जीयनपुर के अदृश्य योद्धा

चित्र
कोरोना के खिलाफ जीयनपुर के अदृश्य योद्धा मारकण्डेय मिश्र जी ने दान की पूरी पेंशन, डाक्टर इश्तियाक कर रहे मुफ्त इलाज जीयनपुर के जिंदा दिल लोगों को दिल से सलाम मार्कण्डेय मिश्र व् ज्ञानेंद्र  पीएम केयर फण्ड में हर धर्म के लोग कर रहे सहयोग आजमगढ़ जनपद का एक छोटा सा कस्बा जीयनपुर जहां हर जाति और धर्म के लोग मिल जुल कर रहते हैं। इसी कस्बे के निवासी हैं मारकण्डेय मिश्र, मिश्र जी सेना में रहे हैं और मेडिकल कोर में काम किये हैं, बुजूर्ग हैं, पेंशन आती है। एक महीने की पेंशन है 21 हजार रूपये। यह रकम कुछ लोगों के लिये बहुत कम होगी कुछ के लिये बहुत अधिक, महत्वपूर्ण तब हो जाता है जब मारकण्डेय मिश्र अपनी पूरी एक महीने की पेंशन  पीएम केयर फण्ड में दान कर देते हैं महज इसलिये कि उनका देश महफूज रहे देश के लोग महफूज रहे। मारकण्डेय मिश्र जैसे न जाने कितने लोग कोरोना जैसी महामारी के अदृश्य योद्धा की तरह काम कर रहेे हैं। ऐसे योद्धाओं को दिल से सेल्यूट है।  डॉ इश्तियाक  अहमद  आईये आप लोगों को कुछ ऐसे लोगों के नाम गिनाता हूं जो इस लड़ाई के लिये तत्पर हैं और पीएम क...

गलियों में खेला क्रिकेट, फुटबाल, ताश तो होगी गिरफ्तारी

चित्र
पुलिस कप्तान प्रो. त्रिवेणी सिंह का फरमान क्लिक करके सुनिये क्या कहा पुलिस कप्तान नें⇉ आजमगढ़। सावधान हो जायें वो लड़के जो लाक डाउन का माखौल उड़ा रहे हैं और पुलिस को धता बता कर गलियों में क्रिकेट, फुटबाल, ताश खेलने से नही चूक रहे हैं। जिले के आला पुलिस कप्तान प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने फरमान जारी किया है। ऐसे लड़के तुंरत गिरफ्तार होगें जब तक आप यह समाचार पढ़ेंगें तब तक आदेश जारी किया जा चुका होगा इसलिये बेहतर है कि घरों में रहें और शाम को भी गलियों में तफरीह करने की कोशिस मत करियेगा, पुलिस गिरफ्तार करने से नही चूकेगी। लॉक  डाउन -2 का पुलिस बहुत कड़ाई से पालन कराने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेतावनी का कि लाक डाउन का कड़ाई से पालन हो पुलिस तैयार हो चुकी है। पुलिस को कई दिनों से शिकायत मिल रही है कि गलियों, खाली पड़े स्कूलों पर मुहल्ले के लड़के किशोर लाक डाउन को ताक पर रखकर न केवल इकट्ठे हो रहे हैं वरन क्रिकेट, ताश, फुटबाल, सहित कई ऐसे खेल खेल रहे हैं जिससे लाक डाउन का कोई मतलब नही रह जा रहा। पुलिस कप्तान प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने कहा कि ऐसे लोगों को अब पुलिस गिरफ्ता...

व्हाट्सएप से छात्रों को पढ़ाकर सूचना देगें गुरू जी

चित्र
दो अध्याय के नोट्स बने  आजमगढ़ । जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा ने बताया है कि जिलाधिकारी के मार्ग-दर्शन एवं निर्देश के क्रम में कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण लाकडाउन की स्थिति में घर बैठे अध्ययन सामग्री कक्षा 9 से 12 के सभी विषयों के शैक्षिक पंचांग के अनुसार माह अप्रैल 2020 के अध्ययन हेतु दो अध्याय के नोट व टिप्स तथा छात्र-छात्राओं की किसी प्रकार की पृच्छा हेतु विषय के अनुभवी शिक्षकों के मोबाइल नम्बर प्रधानाचार्यगण को प्रेषित किया गया है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा इसका फीडबैक लिया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा शहर के लगभग 10 विद्यालयों का स्वतः भ्रमण कर ई-लर्निंग के द्वारा पठन-पाठन के सम्बन्ध में प्रधानाचार्यगण एवं विषय विशेषज्ञों से वार्ता की गयी है।  जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्यगणों से अपेक्षा किया है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद (यू0पी0बोर्ड) के अन्तर्गत विषयवार छात्र-छात्राओं का व्हाट्सअप गु्रप बना लंे तथा पठन-पाठन हेतु अध्यापक एवं छात्र आपस में विचार विर्मश करते रहें। क्योंकि ई-कन्टेंट और पढ़ाई अनवरत चलेगी तथा प्रधानाचार्यगण को अग्रणी भूमिका...

अजी ! पैसा चाहिये ? तो बैंक क्यों आना

चित्र
इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक के 510 माइक्रो एटीएम से घर-घर पहुंचेगा रूपैया  आजमगढ़। कोविड-19 के दृष्टिगत लाकडाउन की अवधि में आमजन को उनके ग्राम में धनराशि उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया है कि भारतीय डाक विभाग द्वारा अपने अनुसांगिक शाखा इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक के 510 माइक्रो एटीएम के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को उनके गांवों में धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी। अर्थात इन लाभार्थियों को बैंक आने की आवश्यकता नही है। इन लाभार्थियों का किसी भी बैंक में खाता होने पर भी भारतीय डाक के माइक्रो एटीएम से आधार इनेवल्ड सिस्टम के द्वारा भुगतान किया जायेगा। लाभार्थी को केवल मशीन पर अंगूठा लगाना पड़ेगा एवं आधार नम्बर देना पड़ेगा। माइक्रो एटीएम द्वारा मौके पर ही भुगतान कर दिया जायेगा। इस व्यवस्था को सुव्यवस्थित रूप से संचालन हेतु राजस्व ग्रामवार सचिव एवं माइक्रो एटीएम सेवा प्रदाता की ड्युटी लगा दी गयी है। प्रत्येक 8 राजस्व ग्रामों पर एक सेवा प्रदाता माइक्रो एटीएम की व्यवस्था करते हुए तिथियाॅ एवं स्थान निर्धारित कर दिया गया है...

कोरोंटाइन के बावजूद बाहर घूम रहे सगड़ी के 9 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

चित्र
महामारी एक्ट के तहत हुई कार्रवाई आजमगढ़। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जनपद में बाहर से आये लोगों को संबंधित क्षेत्रों में होम कोरेन्टाइन हेतु जिलाधिकारी एन पी सिंह द्वारा निर्देश दिये गये थे। इसी के साथ ही लोगों को होम कोरेन्टाइन हेतु नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन तहसीलवार जो लोग होम कोरेन्टाइन थे, उसमें से 55 लोग बाहर घूमते पाये गये। जिसमें से मेंहनगर के 2 व्यक्ति, बूढ़नपुर के 41 व्यक्ति, फूलपुर के 2 व्यक्ति, सगड़ी के 09 व्यक्ति एवं लालगंज के 1 व्यक्ति पर महामारी रोग अधिनियम 1897 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराया गया है।

जानिए कैसे मिलेगा लॉक डाउन में फ्री सिलिंडर

चित्र
घर पर पहुंचा कर दिया जायेगा गैस सिलेण्डर: उत्तीय भट्टाचार्य लाक डाउन के मद्देनजर गैस कंपनियों की पहल आजमगढ़। केन्द्र सरकार ने हाल ही में प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत उज्ज्वला ग्राहकों को 14.2 किलोग्राम एलपीजी के तीन रिफिल देने की घोषणा की है। इसी प्रकार 5 किलो घरेलू कनेक्शन वाले उज्ज्वला लाभार्थियों को प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 5 किलो के कुल 8 रिफिल निःशुल्क मिलेंगे। यह योजना 1 अप्रैल 2020 से 30 जून 2020 तक वैध है । इंडियन ऑयल, लखनऊ के कार्यकारी निदेशक और राज्य प्रमुख, एवं उत्तर प्रदेश के तेल उद्योग के राज्य स्तरीय समन्वयक उत्तीय भट्टाचार्य ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत  उज्ज्वला ग्राहकों के लिंक किए गए खाते में उनके 14.2 किलोग्राम  अथवा 5 किलो सिलेण्डर के खुदरा बिक्री मूल्य  (बाजार मूल्य) के बराबर की राशि सरकार द्वारा उज्ज्वला ग्राहक के लिंक किए हुए खाते में भेजी गई है, जिससे वे अपना उपरोक्त पहला सिलेण्डर ले सकें। सरकार द्वारा भेजी गई यह धनराशि उज्ज्वला ग्राहक के लिंक किए हुए खाते में प्राप्त होने सम्बन्धी जानकारी सम्बन...

कोरोना : जानियें क्या हैं एल-1, एल-2, एल-3 हास्पीटल

चित्र
आजमगढ़ । कोविड-19 महामारी के रोकथाम व बचाव हेतु जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा जनपद में सीएचसी कोल्हुखोर, जहानागंज व 100 शैय्या बेड अस्पताल तरवां को एल-1 घोषित किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा उक्त एल-1 अस्पताल का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना पाजीटिव मरीजों को रखने के लिए अस्पताल को एल-1, एल-2 व एल-3 की श्रेणी में रखा गया है। उन्होने बताया कि एल-1 श्रेणी के अस्पतालों में ऐसे कोरोना मरीजों को रखा जायेगा, जो कोरोना के पाजीटिव मरीज हैं एवं उसमें कोई लक्षण प्रकट नही हो रहा हो, एल-2 श्रेणी के अस्पतालों में ऐसे मरीजों को रखा जायेगा, जो कोरोना के पाजीटिव मरीज हैं एवं उसमें लक्षण भी प्रतीत हो रहे हैं तथा एल-3 श्रेणी के अस्पतालों में ऐसे कोरोना के मरीजों को रखा जायेगा, जिनकी हालत गम्भीर है, एल-3 श्रेणी के अस्पतालों को प्रदेश स्तर पर चिन्हित किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोल्हुखोर एल-1 श्रेणी के अस्पताल का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान अस्पताल में की गयी तैयारियों का अवलोकन किया गया। इस अस्पताल में 30 बेड बनाये गये हैं। इस अस्पता...

डीएम के तेवर सख्त नहीं बचेंगे बेईमान कोटेदार

नोडल अधिकारी होंगे निलंबित कोटेदार पर मुकदमा आजमगढ़ । कोविड-19 के दृष्टिगत लाकडाउन की अवधि में जनपद के जरूरतमन्दों को खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। कोटेदार द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की जा रही है, की शिकायत की जा रही है। जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने स्वयं ग्राम कनैला, जहानागंज में खाद्यान्न वितरण की रैण्डम आधार पर जांच की गयी एवं खण्ड विकास अधिकारी की टीम बनाकर भी जांच करायी गयी। जिसमें पाया गया कि कोटेदार द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की जा रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने ग्राम कनैला जहानागंज के कोटेदार के राशन की दुकान को निलम्बित करने व कोटेदार प्रदीप राजभर पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये एवं खाद्यान्न वितरण ठीक से कराये जाने हेतु नामित किये गये नोडल अधिकारी को निलम्बित करने का निर्देश दिये।  इसी के साथ ही ग्राम महुला के कोटेदार भोला एवं ग्राम मुत्कल्लीपुर पवई के कोटेदार रामप्रवेश मौर्य द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने ग्राम महुला के कोटेदार भोला व ग्राम मुत्कल्लीपुर के कोटेदार रामप्रवेश मौर्य ...

हारेगा कोरोना : एक अपील और जमा हो गये चार करोड़ 18 लाख

चित्र
डीएम की पहल व प्रेरणा ने दिखाया रास्ता आरटीजीएस के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की गई राशि आजमगढ़। कई बार बड़े होने की वजह से केवल आदेश देना नही होता है। बड़े होने का फर्ज आगे आकर अगुवाई करने व सबको प्रेरित करने का भी होता है। कुछ ऐसा ही उदाहरण प्रस्तुत किया है आजमगढ़ जनपद के जिलाधिकारी एन पी सिंह ने। कोरोना जैसी महामारी में सरकारी कर्मचारियों द्वारा जहां एक दिन का वेतन स्वेच्छा से दान किया जा रहा है वहीं जिलाधिकारी ने अपना दस दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया। जिलाधिकारी की प्रेरणा पर जनपद के सभी विभाग के कर्मचारियों ने आपदा की इस घड़ी में अपना एक दिन का वेतन दिया जिससे एकत्र चार करोड़ 18 लाख की राशि डीएम ने मुख्यमंत्री राहत कोष में शुक्रवार को जमा करके एक मिशाल प्रस्तुत की है। साहित्यमना व संवेदनशील अधिकारी के रूप में अपनी पहचान रखने वाले जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह लीक से हटकर छात्रों, जरूरतमंदों की मदद के लिये जाने जाते हैं। मुसहर व वनवासियों के लिये किया गया उनका कार्य कोई भूला भी नही। जरूरतमंदों व मजलूमों के लिये हमेशा आर्थिक संबल प्रदान कर उन्हे अच्छे क...

जीयनपुर, बिलरियागंज, मेघई खास विशेष सावधानी क्षेत्र

चित्र
तैयार होगा सर्वे का डाटा बेस आजमगढ़ ।  कोविड-19 के दृष्टिगत जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त नगर पालिकाध्यक्ष, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी,एमओआईसी के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी को लेकर जनपद में विशेष सावधानी क्षेत्र घोषित किया गया है। विशेष सावधानी क्षेत्र में उन क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया है, जहां ग्राम, नगर क्षेत्र में तबलीगी जमात के लोगों के सम्पर्क में आये लोग हास्पिटल कोरेन्टाइन किये गये हैं, उनके सैम्पल निगेटिव आये हैं और उनको होम कोरेन्टाइन किया गया है, जिस क्षेत्र में सबसे अधिक विदेश व बाहर से लोग आये हैं, ऐसे गांव व नगर क्षेत्र जहाॅ पर लोग दूसरे बडे़ शहरों से आये हैं या सघन आबादी वाला क्षेत्र है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण के अन्तर्गत विशेष सावधानी क्षेत्र में नगर पंचायत सरायमीर, फूलपुर, माहुल, मेंहनगर, बिलरियागंज, जीयनपुर व ग्रामीण क्षेत्र में विकास खण्ड अहिरौला ग्राम पंचायत ओरिल, अजमतगढ़ ग्राम पंचायत मेघईखास, बिलरियागंज ग्राम पंचायत बरौली दिवाकर पट्टी, रानी की सराय ग्राम पंचाय...

संवेदनशील मण्डलायुक्त ने वृद्धाश्रम की कराई जांच

चित्र
 मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने लाकडाउन के दौरान वृद्धाश्रमों में आवासित बुजुर्गों के प्रति पूरी संवेदनशीला दिखाते हुए उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी हेतु वृहस्पतिवार को मण्डलीय अधिकारियों के माध्यम से नगर के मुहल्ला आराजी बाग स्थित वृद्ध जन आवास (वृद्धाश्रम) का औचक निरीक्षण कराया। मण्डलायुक्त के निर्देश पर अपर आयुक्त (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र के नेतृत्व में संयुक्त निदेशक कृषि एसके सिंह, उप निदेशक समाज कल्याण सुरेश चन्द ने वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा वित्त पोषित उक्त वृद्धाश्रम में भोजन की व्यवस्था तो सुदृढ़ मिली, परन्तु साफ सफाई, पेयजल, स्नान, चिकित्सा आदि व्यवस्थाओं में काफी कमियाॅं पाई गयीं। निरीक्षण के समय आश्रम में 8 बुजूर्ग जिसमें 6 पुरुष एवं 2 महिलायें आवासित मिले, किन्तु आश्रम के अधीक्षक डा. सुजीत राय के अनुपस्थित रहने के कारण उक्त आश्रम में वास्तवित रूप से आवासित बुजुर्गों की सही जानकारी नहीं सकी। उपस्थित कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि लाकडाउन के कारण कई दिनों से उनका आना संभव नहीं हो पा रहा है। अधिकारियों द्वारा आश्रम...

....स्वाभिमान, सम्मान की मूरत वरदी हिम्मतवाली है

चित्र
रहें सदा कर्तव्य मार्ग पर बाधाओं  से झुके नहीं आन, प्रान, सम्मान की रक्षक, मुश्किल में पीछे हटे नही, शौर्य चमकता दिनकर सा, धरती की यह उजियारी है स्वाभिमान सम्मान की मूरत वरदी हिम्मतवाली है जनपद के पचीस थानों पर पचपन लाख से अधिक की आबादी की सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी निभा रही जनपद की पुलिस इन दिनों एक विशाल वट वृक्ष की तरह सबको आश्रय देने के लिये अपनी भुजायें फैला रखी हैं। जनपद की पुलिस सबकी रक्षा-सबको भोजन, के साथ ही उपद्रवियों पर अपनी टेढ़ी नजर जैसे तीन - तीन मोर्चों पर खुद को कुर्बान कर देने के जज्बे के साथ डटी हुई। पुलिसिंग का नया रूप देख कर लोग अभीभूत हैं। डीआईजी, कप्तान, इंस्पेक्टर, जवान यहां तक की होमगार्ड के सिपाही भी पूरी तन्मयता के साथ जहां पीड़ित मानवता की रक्षा के लिये अपने एक हाथ से आनाज, खाने का पैकेट बांट रहे हैं तो दूसरे हाथ में डंडा लिये लाक डाउन तोड़ने वालों की खबर भी ले रहे हैं। आजमगढ़ परिक्षेत्र के डीआईजी सुबाष चंद दूबे हों या फिर पुलिस कप्तान त्रिवेणी सिंह, जनपद की पुलिस को मोटीवेट करने में सफल रहे हैं। हर थाने पर पुलिस- पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक खोल दिय...