शहीद मेला: इस बार लड़ाई होगी वो भी कोरोना से !
वीर रामसमुझ यादव की याद मे लगने वाला मेला स्थगित घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगें मेला समिति के लोग बांटेंगे मास्क, सेनेटाइजर व गमछा, साबुन शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मरने वालों की यही बाकी निशां होगी जगदंबा प्रसाद मिश्र हितैषी की ये लाईनें कारगिल में भारत माता के दुश्मनों से लड़कर शहीद हुये वीर रामसमुझ यादव के शहादत दिवस 30 अगस्त को सगड़ी तहसील के नत्थूपुर गांव मे हर वर्ष लगने वाले मेले में इस वर्ष फीकी पड़ती नजर आ रही हैं। कारण सबको पता है कोविड-19 की वैश्विक महामारी। इस महामारी से प्रभावित हमारे देश में आज यह सबसे जरूरी रह गया है कि सार्वजनिक समारोह न हो। शारीरिक दूरियां बनी रहें जिसको देखते हुये इस वर्ष का शहीद मेला स्थगित कर दिया गया है। मेले के स्थगित होने का यह कहीं से मतलब नही है कि हम मां भारती के अमर पुत्र वीर रामसमुझ को अपनी पुष्पांजलि न दे। इस वर्ष का शहीद मेला एक अनोखे अंदाज में होगा कोई भीड़ नही होगी, कोई आयोजन नही होगा इस बार लड़ाई होगी वो भी कोरोना से । एक सैनिक की तर्ज पर कोरोना से लड़ाई के लिये रामसमुझ यादव को...