संदेश

नवंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र है बाबा गोविंद साहब

चित्र
खिचड़ी व लाल गन्ना चढ़ाने से होती है हर मुराद पूरी  अम्बेडकर नगर और आजमगढ़ जिले की सीमा पर स्थित अहिरौली ग्रामसभा मे सिद्ध संत महात्मा गोविन्द साहब की समाधि लाखों लोगों की आस्था का केन्द्र है। खास बात तो यह है कि यहां प्रसाद के रूप में मिष्ठान नहीं बल्कि समाधि पर चादर, कच्ची खिचड़ी और लाल गन्ना चढ़ाया जाता है। मेले की तैयारियां जोरों से चल रही है। पांच दिसंबर को गोविंद दशमी पर लगने वाले मेले में लाखों श्रद्धालु पवित्र सरोवर में डुबकी लगायेंगे। यहां हर साल एक माह का मेला लगता है और मान्यता है कि बाबा को गोविंद दशमी के दिन खिचड़ी चढ़ाने से हर मुराद पूरी हो जाती है। यहीं वजह है कि इस दिन यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी भक्त बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते है। पवित्र गोविंद सरोवर व बाबा गोविंद साहब का समाधि स्थल पर बना भव्य मंदिर गोविन्द साहब के मेले का तीन भाग अम्बेडकर नगर के आलापुर तहसील में पड़ता है जबकि एक हिस्सा आजमगढ़ के अतरौलिया थानान्तर्गत ग्राम लोहरा व अमाड़ी ग्रामसभा में आता है। सन् 1709 में अवतरित हुए गुलाल पंथ के प्रवर्तक गुलाल साहब के शिष्य भीखा साहब के तमाम शिष्यों में प्र...