संदेश

सितंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिन्दू मुस्लिम के आस्था के केंद्र है बाबा लद्धा शाह

चित्र
लद्धा शाह की मजार के सामने स्थित मनमन दाई , बाबा के मुतवल्ली बुल्ला शाह की मजार मनमन दाई के मजार पर चिराग जलाने के साथ हुआ उर्स का आगाज  लगभग छह सौ सालों से जायरीनों के आस्था के केंद्र लद्धा शाह की मजार पर लगने वाला उर्स मनमन दाई के मजार पर चिराग जलाने से प्रारंभ हुआ। हजारों जायरीनों ने बाबा के मजार पर चादर चढ़ाई व मन्नतें मांगी। जीयनपुर स्थित हिंदू और मुस्लिम एकता के प्रतीक बाबा लद्धा शाह की मजार पर प्रति वर्ष मोहर्ररम की 21 वीं तारीख को एक विशाल उर्स लगता है। ऐसी मान्यता है कि लगभग छह सौं सालों से यह उर्स लगता चला आ रहा है। लद्धा शाह पर उर्स लगने के बाद ही मकदूम साहब के यहां उर्स लगता है। लद्धा शाह के करिश्में के  लोग आज भी मूरीद हैं। कहा जाता है बाबा फकीरी मस्ती में रहते थे लोग समझ नही पाते थे कि वो एक वली हैं। तत्कालीन गुटबंदी की वजह से उनके विरोधियों ने यह फैसला किया कि उन्हे जीयनपुर में रहने नही देंगें। बाबा ने कहा कि वो रहेंगें तो जीयनपुर में ही। साजीशन बाबा को गांव के बाहर जगह दे दी गई बाबा वहीं रहने लगें कहा जाता है कि जब सर्वे हुआ तो बाबा के रहने की जगह ज...

’प्लास्टिक को हटाना है पर्यावरण को बचाना है’

चित्र
नगर स्वक्षता  रैली में शामिल  चेयरमैन हरिशंकर यादव उपजिलाधिकारी रावेन्द्र सिंह व् अन्य  सगड़ी (आजमगढ़)। नगर पंचायत जीयनपुर में शनिवार को प्लास्टिक को हटाने व स्वच्छता अभियान को गति देने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी सगड़ी रावेंद्र सिंह के नेतृत्व मे एक रैली निकाली गई जिसमे नगर पंचायत अध्यक्ष हरिशंकर यादव सहित क्षेत्र के सभ्रांत जन शामिल हुये । रैली में शामिल लोगों ने नगर को स्वच्छ बनाये रखने की अपील की तथा प्लास्टिक के प्रयोग को पूरी तरह से रोकने के प्रति प्रतिबद्धता जताई। नगर पंचायत कार्यालय जीयनपुर पर शनिवार की सुबह 8 बजे विविध स्कूलों के बच्चे अध्यापक, नगर पंचायत कर्मचारी व क्षेत्र के जागरूक लोग एकत्र हुये। उपजिलाधिकारी सगड़ी रावेंद्र सिंह ने बताया कि स्वच्छता अभियान को सबको अपनाने की जरूरत है। उन्होने कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण का सबसे बड़ा दुश्मन है इसका बहिष्कार जन जागरूकता से ही होगा। उन्होने नगर पंचायत अध्यक्ष हरिशंकर यादव को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए बधाई भी दिया। उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत अध्यक्ष हरिशंकर यादव के कार्यकाल के प्रारंभ होने के साथ ही नगर की ...