संदेश

मई, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तीन दिनों तक योग सरिता में डूबेगा जनपद

चित्र
बाबा रामदेव के आगमन को भव्य रूप देने में जुटे साधकगण तहसील स्तर पर भी आयोजित होगें शिविर, बच्चों और महिलाओं से होंगे रूबरू आजमगढ़। योग गुरू स्वामी रामदेव आगामी 16 से 18 मई तक जनपद के अपने प्रवास के दौरान निशुल्क योग चिकित्सा व ध्यान शिविर का आयोजन करेंगें। बाबा रामदेव के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। हरिद्वार से आये हुए साधकगणों की टीम योग से निरोग के अभियान को सफल कराने के लिये जी जान से जुटी हुई हैं। योग गुरू स्वामी रामदेव पूर्वांचल के अपने इस दौरे में योग सरिता का प्रवाह करेंगें। योग शिविर का आयोजन 16 से 18 मई तक जनपद मुख्यालय के आई टी आई ग्राउंड में सुबह 5 बजे से साढे़ सात बजे तक किया जायेगा। इस दौरान निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी कियाा जायेगा जिसमें पीड़ित योग सलाह व आयुर्वेद की प्राचीन परम्पराओ से असाध्य रोगों को भी ठीक कर सकेंगें। भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, पतंजलि किसान सेवा समिति, युवा भारत के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए तैयारियां जोरों पर चल ...