हरिशंकर देंगें सगड़ी की राजनीति को नया आयाम
जनवादी कार्यों ने बनाया लोकप्रिय हरिशंकर यादव को सम्मानित करते पंडित रविदत्त एजुकेशनल समिति के सदस्य पांच साल के विकास कार्य बनाम पांच माह ने किया चर्चित आजमगढ़। जनपद की सगड़ी तहसील के नगर पंचायत जीयनपुर के नवनिर्वाचित चेयरमैन ने सगड़ी विधानसभा के लिए कुछ कर गुजरने की इच्छा जाहिर करते हुए यह प्रण किया है कि अगर अवसर मिला तो सगड़ी की दसा और दिशा बदलने का पूरा प्रयास करूंगा। अल्प समय में ही अपने कार्यों से चर्चा में आये हरिशंकर यादव ने अपनी मंशा जाहिर करते हुए कि सगड़ी उनकी मातृभूमि और कर्मभूमि है यहां के विकास के लिए कार्य करने की उनकी दिली इच्छा है। नगर पंचायत अध्यक्ष हरिशंकर यादव को सम्मानित करती महिला मण्डल की सदस्य नगर के सफाई बेड़े में शामिल किये गये नव वाहनों का उद्घाटन करते हरिशंकर यादव श्री गांधी पी जी कालेज मालटारी से छात्रसंघ के अध्यक्ष चुने जाने के बाद से लगातार चर्चा में रहने वाले युवा नेता हरिशंकर यादव जुझारू तेवर के नेता माने जाते हैं। जीयनपुर नगर पंचायत के चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी सहित सपा और बसपा के प्रत्याशियों को काफी पीछे धकेलते हु...