संदेश

2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तीन दिनों तक योग सरिता में डूबेगा जनपद

चित्र
बाबा रामदेव के आगमन को भव्य रूप देने में जुटे साधकगण तहसील स्तर पर भी आयोजित होगें शिविर, बच्चों और महिलाओं से होंगे रूबरू आजमगढ़। योग गुरू स्वामी रामदेव आगामी 16 से 18 मई तक जनपद के अपने प्रवास के दौरान निशुल्क योग चिकित्सा व ध्यान शिविर का आयोजन करेंगें। बाबा रामदेव के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। हरिद्वार से आये हुए साधकगणों की टीम योग से निरोग के अभियान को सफल कराने के लिये जी जान से जुटी हुई हैं। योग गुरू स्वामी रामदेव पूर्वांचल के अपने इस दौरे में योग सरिता का प्रवाह करेंगें। योग शिविर का आयोजन 16 से 18 मई तक जनपद मुख्यालय के आई टी आई ग्राउंड में सुबह 5 बजे से साढे़ सात बजे तक किया जायेगा। इस दौरान निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी कियाा जायेगा जिसमें पीड़ित योग सलाह व आयुर्वेद की प्राचीन परम्पराओ से असाध्य रोगों को भी ठीक कर सकेंगें। भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, पतंजलि किसान सेवा समिति, युवा भारत के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए तैयारियां जोरों पर चल ...

हरिशंकर देंगें सगड़ी की राजनीति को नया आयाम

चित्र
जनवादी कार्यों ने बनाया लोकप्रिय हरिशंकर यादव को सम्मानित करते पंडित रविदत्त एजुकेशनल समिति के सदस्य  पांच साल के विकास कार्य बनाम पांच माह ने किया चर्चित आजमगढ़। जनपद की सगड़ी तहसील के नगर पंचायत जीयनपुर के नवनिर्वाचित चेयरमैन ने सगड़ी विधानसभा के लिए कुछ कर गुजरने की इच्छा जाहिर करते हुए यह प्रण किया है कि अगर अवसर मिला तो सगड़ी की दसा और दिशा बदलने का पूरा प्रयास करूंगा। अल्प समय में ही अपने कार्यों से चर्चा में आये हरिशंकर यादव ने अपनी मंशा जाहिर करते हुए कि सगड़ी उनकी मातृभूमि और कर्मभूमि है यहां के विकास के लिए कार्य करने की उनकी दिली इच्छा है।  नगर पंचायत अध्यक्ष हरिशंकर यादव को सम्मानित करती महिला मण्डल की सदस्य नगर के सफाई बेड़े में शामिल किये गये नव वाहनों का  उद्घाटन करते हरिशंकर यादव श्री गांधी पी जी कालेज मालटारी से छात्रसंघ के अध्यक्ष चुने जाने के बाद से लगातार चर्चा में रहने वाले युवा नेता हरिशंकर यादव जुझारू तेवर के नेता माने जाते हैं। जीयनपुर नगर पंचायत के चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी सहित सपा और बसपा के प्रत्याशियों को काफी पीछे धकेलते हु...

आखिर कब लेगें सुध गोगा और भीखी की कुर्बानी का ?

चित्र
1857 की क्रांति के नायक वीर कुवर सिंह की मदद के बदले मिली थी कालापानी की सजा राजनीतिज्ञों  और प्रशासन ने भुलाया वंशज कर रहे मंदिर और ऐतिहासिक सुरंग की देखभाल आजमगढ़। ब्रिटिश हुकूमत की गुलामी में जकड़ी भारत माता की आजादी के लिए कई लड़ाईयां लड़ी गई। इतिहास प्रसिद्ध 1857 की क्रांति का जिक्र जब आता है तो आजमगढ़ जनपद के लोगों को खुद पर गर्व होने लगता है। इस क्रांति में जनपद के लोगों ने सीधे प्रतिभाग किया था। परंतु जिस शख्स ने आजमगढ में क्रांति की मशाल जलाई वो थे वीर कुंवर सिंह । जगदीशपुर के राजपूत जमींदार कुंवर साहब ने न केवल अंग्रेजों की नाक में दम कर रखा था, वरन अपनी हवेली में स्थापित बन्दूकों व गोलों के कारखाने से क्रांतिकारियों की मदद भी करते थे। चार हजार सैनिकों की सहायता से कुंवर सिंह ने आरा बिहार पर कब्जा कर लिया । अंग्रेजों की दमनात्मक कार्रवाई से कुंवर सिंह जरा सा भी विचलित नही हुए अंग्रेजों की विशाल फौज ने पहले आरा फिर जगदीशपुर पर कब्जा कर लिया तथा कुंवर सिंह के कारखाने को नष्ट कर दिया। परिस्थितियों से घिरे कुंवर साहब तात्या टोपे से सम्पर्क करने के बाद लखनऊ पहुचे जहां अवध के श...