संदेश

मार्च, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

योगी को ताज के जश्न में डूबे जिंदा गवाह

चित्र
कहीं भजन कीर्तन तो कहीं हो रहा सुंदर काण्ड का अनवरत पाठ  वर्ष 2008 के जख्म पर लगेगा मरहम सगड़ी। योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश में ताजपोशी की घोषणा के बाद से ही सगड़ी तहसील के जीयनपुर कस्बे में जश्न का माहोल है। जश्न भी योगी जी के तरीके से मनाया जा रहा है, कहीं ढोल नगाड़े तो कहीं अबीर गुलाल के साथ भजन कीर्तन व सुंदर काण्ड का अनवरत पाठ चल रहा है। ऐसा हो भी क्यों नहीं वर्ष 2008 में महंत योगीनाथ के काफीले पर जब आजमगढ़ में हमला हुआ और योगी के जिन दो करीबीयों को मार-मार के अधमरा कर दिया गया था वो दोनो ही जीयनपुर के हैं। अब योगी की ताजपोशी से सबसे ज्यादा कोई खुश है तो वो ही हैं। आजमगढ़ से योगी जी का पुराना नाता रहा है। जब-जब यहां के लोगों ने उन्हे याद किया योगी जी अपने दल-बल के साथ जनपद पहुंचने में जरा सा भी देर नहीं लगाई। उनके आजमगढ़ जाने रूट भी जीयनपुर होते हुए रहा। जब-जब उनका काफिला जनपद के उत्तरी छोर पर प्रवेश किया तो नाथ सम्प्रदाय का मठ रजादेपुर अपने पीठाधिश्वर महंथ शिवहर्ष भारती व हिंदू युवा वाहिनी के गठन से ही उसका जीयनपुर में कार्यभार देख रहे ज्ञानेंद्र मिश्र की अगुवाई में पलक प...