सत्ता की हनक या डीएम का रूतबा
सत्ता की हनक या डीएम का रूतबा आजमगढ़। विकास खण्ड सठियांव के भगवानपुर गांव में भारत गैस एजेंसी की शाखा एक सामान्य व्यक्ति के नाम क्या हो गयी कि गांव के शासन सत्ता में पहुंच बनाने वालों ने निर्माण कार्य पर रोक लगवा दिया। यह आरोप लगाया है भगवानपुर गांव निवासी हरिनारायण यादव ने। हरिनारायण का कहना है कि मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र में उन्ही के नाम पर झांसी के डीएम अनुराग यादव के परिजनों जो कि एक कैबिनेट मंत्री के रिश्तेदार हैं कि हिटलरशाही चल रही है। हरिनारायण यादव ने बताया है कि भगवानपुर गांव में भारत गैस एजेंसी के लिए विज्ञापन निकला था। जिसकी सारी शर्तें पूरी करते हुए जिलाधिकारी झांसी अनुराग यादव की सगी बहन ममता यादव पुत्री लक्ष्मी नरायण यादव सेवानिवृत्त कोतवाल, चचेरे भाई पराग यादव पुत्र स्वर्गीय जगदीश नरायन, हरिनारायण पुत्र राम अवध, राकेश पुत्र चंद्रिका, अभय नारायण पुत्र बालचंद, करुणा यादव पुत्री सीताराम, मनीष पुत्र सीताराम, राधेश्याम पुत्र कैलाश, चंद्रशेखर पुत्र अवधेश, अजय सहित 12 लोगों ने आवेदन किया था जिसमें किसी कारणवश 3 आवेदन निरस्त कर ...