जिलाधिकारी बड़े टाइट हैं, संभल के रिपोर्ट देना
क्षेत्र पंचायत सठियांव में व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला जांच पर ही उठने लगी है उंगली आजमगढ़। जनपद के जिलाधिकारी रणवीर प्रसाद के बहुत सख्त होने की भाषा तो जनपद के हर निवासी और अधिकारी कर्मचारी की जुबान पर है, परन्तु खेद का विषय यह है कि जिलाधिकारी के विकास कार्यों और भ्रष्टाचार के प्रति सक्रिय होने के बावजूद तीन माह पूर्व दिये गये प्रार्थना पत्रों पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी प्रार्थना पत्रों को दबाकर रखे हुए हैं और भ्रष्टाचारी लोगों से सौदा तय कर रहे हैं। यह हाल उस जिले का है जिसके समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव हैं सत्ताधारी नेताओं के आगे एक ईमानदार अधिकारी की जो उनके जनपद के पूर्वांचल में स्थिति रेशमी नगरी मुबारकपुर जो क्षेत्र पंचायत सठियांव के अन्तर्गत पड़ता है, में चतुर्दिक भ्रस्टाचार का बोलबाला है। चाहे मुबारकपुर क्षेत्र की बुनकर समितियों का मामला हो, चाहे क्षेत्र में छात्रवृत्ति वितरण का मामला हो या क्षेत्र में विकास कार्यों का मामला हो या क्षेत्र में फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नियुक्ति पाये शिक्षकों का म...