.. यहां जुम्मन के घर में आज फूटी रकाबी है
.. यहां जुम्मन के घर में आज फूटी रकाबी है जनपद के विकास का सच नहीं देखता कोई हाकिम जनपद के युवाओं को नही दिख रही आशा की किरण बेरोजगारी की समस्या ज्यों की त्यों 40 लाख की आबादी सबसे बड़ी समस्या पर नही हुई है कोई पहल आजमगढ़। आजमगढ़ जनपद अब केवल एक मंडल मुख्यालय नही रह गया है अब यह समाजवादी पार्टी जिसकी सरकार प्रदेश में है के सुप्रिमों मुलायम सिंह यादव का संसदीय क्षेत्र है। नेता जी ने देर से ही तमौली गांव को गोद लेकर प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही आदर्श सांसद ग्राम योजना का सम्मान ही किया। लेकिन इसके साथ साथ ही जनपद की शेष बची 1616 ग्राम पंचायतें आशा भरी निगाहों से समाजवादी मुखिया की ओर निहार रही हैं। ऐसी बात नही है कि इन ग्राम पंचायतों के विकास के लिए योजनायें नही हैं योजनायें तो हैं लेकिन उन पर अमल कितना हुआ यह देखने के लिए किसी के पास मौका नही है। न तो माननीयों के पास न ही हाकिमों के पास। हाकिम तो देखने से बचते हैं क्योंकि विकास निधि का एक बड़ा हिस्सा कमीशन के रुप में उनकी जेबें जो भरता है। गत दिनों मुलायम सिंह यादव की फटकार के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश ...