संदेश

मई, 2011 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
आजमगढ़ में आज विविध पत्रकार संघटनो द्वारा आज हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जा  रहा है |
   अपने  रास्ते  से  भटक  गई  कांग्रेस      पुरे देश को अहिंषा का पाठ पढ़ाने वाले महात्मा गाँधी का कांग्रेस से जुड़ाव कौन नहीं जानता | वाराणसी में कांग्रेस के प्रांतीय सम्मेलन में देश की आजादी की लड़ाई से जुड़े तमाम महापुरुषों की तस्वीरों से सजी एक होर्डिंग लगी थी जिसमे महात्मा गाँधी की भी तस्वीर थी | उसी तस्वीर के नीचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने सोनिया गाँधी को तलवार भेट की जो महात्मा गाँधी के अहिंषा के सिद्धांत को मुह चिढ़ा रही थी | कहीं कांग्रेस अपने रास्ते से भटक तो नहीं गयी |
आजमगढ़ हलचल में आप का स्वागत है |